चिता पर सोई गर्भवती महिला का धमाके से फटा पेट, उसके बाद जो घटना हुई उसे आप खुद देख ले..

चिता पर सोई गर्भवती महिला का धमाके से फटा पेट, उसके बाद जो घटना हुई उसे आप खुद देख ले..
जयपुर, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चिकित्सकों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आय़ा है। जहां एक महिला के शरीर में खून की कमीं होनें से उसकी मौत हो गई। लेकिन लापरवाही की हद तो तब हो गई जब चिकित्स्कों ने महिला के पटे में पल रहे बच्चे के बारे में कुछ नहीं सोचा। और शव को परिजनों को सौंप दिया। सूत्रों सें मिली जानकारी के अनुसार जब परिजन महिला को जलाने के लिए चिता पर सुला कर आग लगा रहे थे तभी गर्मी से अचनाकर महिला का पेट फटकर बच्चा उछल कर बाहर आ गिरा।

जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों मे सनसनी फैल गई। हालांकि बाद में बच्चे को भी मां के साथ ही जला दिया गया। बताया जा रहा है कि महिला की तीन साल पहले  रायगढ़ के राजकुमार के साथ हुई थी. जहां करीब 3 साल बाद उसके घर खुशिया आई थी जिसका सभी को इंतजार था। लेकिन चिकित्सकों को लापरवाही ने उनकी सारी खुशिया छीन ली।  बता दें कि महिला के 9वां महिना चल रहा था।

जिसे लेकर उसका पति एक दिन पहले ही अस्पताल गया था जहां चिकित्सकों ने डिलीवरी कुछ दिन बाद होनें की बात कही थी। साथ ही चिकित्सकों ने कहा था कि महिला के शरीर मे खून की कमीं है इसलिए खून की आवश्यक्ता है। परिजन खून की व्यवस्था करने में लग गए। जब वह खून लेकर चिकित्सकों के पास पहुंचे तो उन्होंने खून का ग्रुप अलग बताकर दूसरा खून लाने की बात कही।

जिसके बाद परिजन करीब छह हजार रूपये में खून लेकर आए लेकिन तब तक महिला का मौत हो चुकी थी। इसके बाद चिकित्सकों ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। लेकिन इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि वह चिकित्सकों के खिलाप लापरवाही का मामला दर्ज कराएंगे।

No comments